Home Entertainment जालंधर: चानन वोकेशनल एंड स्किल ट्रेनिंग सेंटर में स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह...

जालंधर: चानन वोकेशनल एंड स्किल ट्रेनिंग सेंटर में स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह से मनाया गया, पढ़ें व देखें

बयूरो (गोलमाल न्यूज़) : आज चानन वोकेशनल एंड स्किल ट्रेनिंग सेंटर में स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह से मनाया गया। चानन एसोसिएशन विशेष बच्चों के कौशल विकास और उनको रोजगार उपलब्ध कराने के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहा है।

स्वतंत्रता दिवस के इस समारोह की शुरुआत चानन वोकेशनल एंड स्किल ट्रेनिंग सेंटर की अध्यक्ष श्रीमती उपेंद्र को आनंद और इनर व्हील क्लब 307 की अध्यक्ष इंद्र किरण मैम ने ध्वजारोहण से की।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर केंद्र के विशेष बच्चों ने देशभक्ति गीत पर डांस किया, हारमोनियम के साथ देशभक्ति मोटिवेशनल सॉन्ग का गायन किया, और रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी का दिल जीत लिया।

इस अवसर पर नेशनल अवार्ड प्राप्त श्री विवेक जोशी ने प्रेरणादायक भाषण दिया उन्होंने कहा कि डिसेबिलिटी में विशेष एबिलिटी होती है, इन विशेष बच्चों को दया की नहीं बल्कि सही दिशा और मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर हम इन्हें अवसर दें और आत्मनिर्भर बनाने का मार्ग दिखाएं तो यह किसी से कम नहीं है।

एसोसिएशन की अध्यक्ष उपेंद्र कौर आनंद ने चानन मसाला यूनिट को बढ़ावा देते हुए लोगो से अपील कि की इन शुद्ध मसालों को खरीद कर बच्चों के भविष्य को मजबूत बनाएं और कहा हर पैकेट की खरीद इन विशेष बच्चों के सपनों को पंख देती है।

मौजूद अतिथियों ने स्वर्गीय अमरजीत सिंह आनंद जी के समाजसेवी कार्यो की खुलकर प्रशंसा की उन्होंने कहा कि अमरजीत सिंह आनंद ने वर्षों से विशेष बच्चों के उत्थान के लिए लगातार प्रयास किए हैं। उनकी मेहनत और प्रयासों से ही आज यह केंद्र विशेष बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने में सफल हो रहा है।

इस अवसर पर सचिव मनीष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष तेजपाल सिंह, कौशल्या देवी, वालंटियर रोजी मेम, स्पेशल एजुकेटर जोगा सिंह, पैरेंट्स रेणु सग्गू, गौतम सग्गू, परमजीत कौर, अनिता, राहुल मधोक, पूजा आहूजा, हेल्पर अमित कुमार और पूजा मौजूद रहे।