Home Entertainment जालंधर: ORTHONOVA हॉस्पिटल के सहयोग से महिलाओं ने धूमधाम से मनाया करवाचौथ...

जालंधर: ORTHONOVA हॉस्पिटल के सहयोग से महिलाओं ने धूमधाम से मनाया करवाचौथ का त्यौहार, CEO डा. जसलीन कौर ने किया LADIES को सम्मानित, पढ़ें व देखें

बयूरो (गोलमाल न्यूज़): जालंधर के स्थानीय होटल में ORTHONOVA हॉस्पिटल के सहयोग से रश्मि निमंत्रण की रश्मि अग्रवाल द्वारा करवाचौथ का आयोजन आयोजित किया गया जिसमें महिलाओं ने धूमधाम से पवित्र करवाचौथ का त्यौहार मनाया। इस दौरान CEO डा. जसलीन कौर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान महिलाओं ने रैंप वाल्क के अतिरिक्त विभिन्न गेमज़ खेल इनाम जीते। इस आयोजन में विभिन्न शीर्षकों से रैंप वाल्क करने वाली LADIES को सम्मानित किया गया। वहीं लक्की ड्रा निकाल कर भी कई प्रतिभागियों को इनामों से नवाजा गया। इस दौरान मम्मा प्लीज़ की सीमा जग्गी चौधरी तथा श्रीमती दूहडे ने बतौर विशेष अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर डा. जसलीन कौर, सीमा जग्गी तथा श्रीमती दूहडे ने गोलमाल न्यूज़ के अभिनंदन भारती को लगातार बढ़िया कवरेज करने के लिए सम्मानित किया।