मेष राशि
मेष राशि वालों को आज को कोई बड़ी चिंता परेशान कर सकती है. भागदौड़ बनी रहेगी. लेकिन कुछ काम आपके ऐसे होंगे जिसमें सफलता मिलने से आपकी चिंता दूर होंगी. भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा जिससे धन अर्जित करने में कुछ शानदार मौके मिलेंगे. घर-परिवार में सुख-सुविधाओं की प्राप्ति होगी. कोई धार्मिक आयोजन भी किया जा सकता है. वैवाहिक जीवन में साथी का भरपूर साथ मिलेगा लेकिन जो लोग किसी के साथ प्रेम संबंध में हैं उनको कुछ नए तरह के अवसरों की प्राप्ति हो सकती है. सेहत में आज के दिन गिरावट देखने को मिलेगी.
वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों को दिन में कई तरह के संतुलन बनाकर चलना होगा. तभी आपके कामों में गति मिलेगी. आज के दिन आपको अपने निर्णय लेने की क्षमता का पूरा लाभ मिलेगा. जो काम पिछले कई दिनों से पूरे नहीं हो पा रहे थे उसमें आपको सफलता मिलेगी. आर्थिक लेन-देन के मामलों में आपको सफलता प्राप्त होगी. नौकरीपेशा जातकों का नई नौकरी के अवसर मिल सकते हैं जहां पर प्रमोशन और वेतन में वृद्धि के अच्छे योग बन रहे हैं. वैवाहिक जीवन में आपको संतुलन बनाकर चलना होगा.
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों को भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा. कहीं से आपको ऐसे खबरें सुनने को मिल सकती हैं जहां से आपके काम में आने वाली बाधाएं दूर होंगी. संतान की तरफ से शिक्षा के क्षेत्र से भी अच्छी खबरें सुनने को मिल सकती है. लेकिन वहीं मिथुन राशि वालों को अपने खर्चों पर कंट्रोल करना होगा. घर की मरम्मत या फिर वाहन की खराबी को दूर करने में धन का खर्च हो सकता है. सेहत के मामलों में आपको थोड़ा सतर्क रहना होगा. छोटी-मोटी बीमारियां आज के दिन दिक्कतें दे सकती हैं.
कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए दिन मिलाजुला रहने वाला होगा. करियर-कारोबार में कहीं खुशी तो कहीं गम जैसा मामला हो सकता है. जो लोग नौकरीपेशा हैं उनको आज कार्यक्षेत्र में तनावभरे माहौल में काम करने को मिलेगा. साथ ही नई नौकरी की तलाश में आपको अभी कुछ दिनों तक इंतजार करना होगा. वहीं संतान की तरफ से आपको खुशी मिलेगी. आप सुख-सुविधाओं का आनंद उठाने में पीछे नहीं हटेंगे. आज के दिन आपका आर्थिक पक्ष अनुकूल रहेगा. जो लोग किसी व्यापार में धन का निवेश करना चाह रहे हैं उनके लिए थोड़ा रुकना ही सही रहेगा. आज के दिन आपका रुझान कला और साहित्य की तरफ रहेगा. प्रेम जीवन के मामले में आपको साथी संग रोमांटिक समय व्यातीत करेंगे.
सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए आज के दिन अपने गुस्से और वाणी को नियंत्रण में रखना होगा. नहीं तो बेवजह किसी से वाद-विवाद की स्थिति का सामना आपको करना पड़ सकता है. आपको दूसरों के मामलों में बोलने से बचना होगा. नौकरीपेशा जातकों को आज के दिन कुछ नया करने को मिलेगा. कार्यक्षेत्र में कोई नई तरह की जिम्मेदारी दी जा सकती है. आर्थिक स्थति के लिहाज से आज आपकी कुछ चिंताएं बढ़ सकती है. कहीं धन की हानि हो सकती है. कारोबार में कुछ घाटा लग सकता है. इसके साथ ही सेहत में कुछ गिरावट देखने को मिलेगाी.
कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन सुख-साधनों से परिपूर्ण रहने वाला होगा. मन प्रसन्न रहेगा और लोगों संग मेल-मिलाप का सिलसिला चलेगा. कार्यक्षेत्र में आपके काम करने के तारीकों को लेकर आपकी प्रशंसा की जाएगी. लेकिन वहीं जो दूसरी तरफ जो लोग नई नौकरी में कार्यरत है उनके कुछ शत्रु नुकसान पहुंचा सकते हैं. ऐसे में सावधान और सतर्क रहना होगा. जिन लोगों का कोई कानूनी मामला चल रहा है आज के दिन वह सुलझ सकता है. जिसे कुछ मामलों में आपको सफलता प्राप्ति होगी. शाम के समय आपको से कोई मिलने आ सकता है जो किसी योजना के लिए बहुत ही फायदेमंद रहेगा.
तुला राशि
तुला राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा और भाग्यशाली रहेगा. रोजगार के मामलों में आज के दिन किसी तरह की कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है. जो लोग बेरोजगार हैं उनके पास कुछ अच्छे प्रस्ताव आ सकते हैं. छात्रों को आज के दिन अपनी पढ़ाई में ज्यादा फोकस करना होगा. वहीं वैवाहिक और प्रेम जीवन में साथी संग कुछ अनबन हो सकती है. लेकिन आप अपनी सूझबूझ से मामले को आगे बढ़ने नहीं देंगे. सेहत के मामलों में आपको बहुत ही संभलकर रहना होगा. कुछ छोटी-मोटी चोट लगने की भी संभावना है.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों को आज के दिन कोई बड़ी सफलता मिल सकती सकती है. दिन मिलाजुला रहने वाला होगा. जो लोग किसी तरह का कोई कारोबार करते हैं. उनको आज व्यापार में अधिक मेहनत करनी पड़ेगी तभी तगड़ा और अच्छा मुनाफा हासिल होगा. लेकिन आज के दिन आपको ज्यादा जोखिम भरे कामों को करने से बचना होगा. आज के दिन कार्यक्षेत्र में ज्यादा काम आने की वजह से आप तनाव में रह सकते हैं. किसी पुराने मित्रों या फिर सगे-संबंधियों की तरफ से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है. परिवार के साथ शाम का समय अच्छे से बीतेगा.
धनु राशि
धनु राशि वालों के लिए आज ग्रहों की चाल पक्ष में काम करते हुए दिखाई दे रही है. आज के दिन आपकी आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी. धार्मिक और सामाजिक कार्यो में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे. लेकिन आज के दिन आपको आलस्य करने से बचना होगा. शादीशुदा लोगों को आज अपने जीवनसाथी का भरपूर साथ मिलेगा. आपको अपने खान-पान पर बहुत ज्यादा नियंत्रण रखने की जरूरत है. भाग्य का साथ मिलने से आपके अधूरे काम पूरे होंगे जिससे आपका आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ होगा.
मकर राशि
मकर राशि वालों को आज के दिन आर्थिक लाभ मिलने की अच्छी संभावना है. आपको नए तरह के कार्यो में धन का निवेश करने का अवसर मिलेगा. इसके अलावा आज संतान पक्ष की तरफ से लाभ और सहयोग प्राप्त होगा. जो लोग नौकरीपेशा हैं आज उनको एक साथ कई तरह के अवसरों की प्राप्ति हो सकती है. संतान की तरफ से आपको पूरा सहयोग मिलेगा. आज के दिन आपके रुके हुए काम पूरे होंगे. लेकिन सेहत के मामलों में आज आपको कुछ नई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
कुंभ राशि
कुंभ राशि वाले आज के दिन संयमित होकर व्यवहार करें नहीं तो इसका नुकसान आपको पहुंच सकता है. आपको अपने बुद्धि और कौशल का लाभ मिलेगा. आर्थिक मामलों में आपको धैर्य के साथ काम करना होगा. नहीं तो आपके खर्चो में बेतहाशा वृद्धि हो सकती है. जो लोग कारोबार से संबंधित हैं आज उनको कुछ नए तरह के अवसरों की प्राप्ति हो सकती है. आपको किसी दूसरे पर भरोसा करना से बचना होगा नहीं तो वह आपको धोखा दे सकते हैं. नौकरीपेशा जातकों को आज के दिन काम में ज्यादा परेशानियां उठानी पड़ सकती है. आपका भरोसा टूट सकता है जिससे आपको काफी दुख पहुंच सकता है.
मीन राशि
मीन राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. अधूरे काम आज के दिन पूरे होंगे और जो कानूनी वाद-विवाद किसी का चल रहा था वह आज खत्म होगा. जिससे आपको काफी राहत महसूस होगी. आज के दिन समाज में आपकी एक नई तरह की पहचान बनेंगी. आपको वाहन का सुख प्राप्त हो सकता है. वैवाहिक जीवन में प्रेम और तालमेल बना रहेगा. नौकरीपेशा जातकों नई नौकरी के अवसरों में वृद्धि होगी.