Home Punjab जालंधर: कल बंद रहेगी बिजली कई घंटे, यह पॉश इलाके रहेंगे प्रभावित,...

जालंधर: कल बंद रहेगी बिजली कई घंटे, यह पॉश इलाके रहेंगे प्रभावित, पढ़ें व देखें

ब्यूरो: बुधवार, 15-10-2025 को आवश्यक रखरखाव के कारण, 132 केवी SS चिल्ड्रन पार्क पावर स्टेशन से चलने वाला 11 केवी न्यू जवाहर नगर फीडर सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक बंद रहेगा। जिसके कारण निम्नलिखित क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।

बद्री दास कॉलोनी, न्यू जवाहर नगर, रेडियो कॉलोनी, मॉडर्न कॉलोनी, गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम, महावीर मार्ग, एपीजे स्कूल एवं कॉलेज, गुरु नानक मिशन चौक।