बयूरो (गोलमाल न्यूज़): पीएसपीसीएल प्रवक्ता अनुसार प्रताप बाग 66 केवी रेडियल सब स्टेशन से चलते 11 केवी फीडर फगवाड़ा गेट (केटेगरी 1) की 11 केवी अंडरग्राउंड केबल डैमेज हो गई थी। अब इसको बदलने का काम 13 अक्टूबर सोमवार को किया जाना है। जिस कारण 11 केवी प्रताप बाग़, अड्डा होशियारपुर, सेंट्रल मिल, रेलवे रोड, लक्ष्मीपुरा फीडर को सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद किया जाएगा जिसके चलते मंडी रोड, प्रताप बाग, फगवाड़ा गेट, आवा मोहल्ला, रायज़पुरा, चौहार बाग, रस्ता मोहल्ला, खोदिया मोहल्ला, सैदा गेट, खजुरा मोहल्ला, चौक सूदा, शेखा बाजार, टाली मोहल्ला, मोहल्ला कोट पक्षियां, संतोषी नगत, ढन्न मोहल्ला, ओल्ड रेलवे रोड, क़िला मोहालाल, पंज पीर, काज़ी मोहल्ला, अटारी बाजार, कृष्णा नगर, शहीद भगत सिंह चौक, किशनपुरा, अजीत नगर, बलदेव नगर, दौलतपुरी, लक्ष्मीपुरा, जगतपुरा आदि इलाके प्रभावित होंगे।