Home Education इनोसेंट हार्ट्स ने सीबीएसई नेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2025-26 में लहराया अपना परचम

इनोसेंट हार्ट्स ने सीबीएसई नेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2025-26 में लहराया अपना परचम

इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, ग्रीन मॉडल टाउन, जालंधर ने सीबीएसई नेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2025-26 में शानदार प्रदर्शन कर शहर का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता सत्यानंद पब्लिक स्कूल, गोहाना, सोनीपत (हरियाणा) में आयोजित की गई थी। अंडर-19 बॉयज़ बैडमिंटन टीम के ग्रेड XII के विद्यार्थियों — दिव्यम सचदेवा और अनिश भारद्वाज — ने उत्कृष्ट कौशल, टीमवर्क और दृढ़ संकल्प का परिचय देते हुए राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की गौरवशाली उपलब्धि में और वृद्धि करते हुए दिव्यम सचदेवा ने व्यक्तिगत वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय और शहर को गौरवान्वित किया।

इनोसेंट हार्ट्स के चेयरमैन डॉ. अनूप बौरी ने युवा चैंपियनस और उनके अभिभावकों को इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर बधाई दी।

प्रिंसिपल राजीव पालीवाल ने भी विजेताओं को बधाई दी और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी।

उन्होंने स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर संजीव भारद्वाज और स्पोर्ट्स एचओडी अनिल को उनके समर्पित प्रशिक्षण और मार्गदर्शन के लिए सराहा।