इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, ग्रीन मॉडल टाउन, जालंधर ने सीबीएसई नेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2025-26 में शानदार प्रदर्शन कर शहर का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता सत्यानंद पब्लिक स्कूल, गोहाना, सोनीपत (हरियाणा) में आयोजित की गई थी। अंडर-19 बॉयज़ बैडमिंटन टीम के ग्रेड XII के विद्यार्थियों — दिव्यम सचदेवा और अनिश भारद्वाज — ने उत्कृष्ट कौशल, टीमवर्क और दृढ़ संकल्प का परिचय देते हुए राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की गौरवशाली उपलब्धि में और वृद्धि करते हुए दिव्यम सचदेवा ने व्यक्तिगत वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय और शहर को गौरवान्वित किया।