Home Education इंटर डिप्स वीक की शानदार शुरुआत

इंटर डिप्स वीक की शानदार शुरुआत

डिप्स ढिलवां में हुआ पोएटिक रेसिटेशन प्रतियोगिता

डिप्स सुरानुसी और डिप्स हरियाणा ने मारी बाज़ी

इंटर डिप्स वीक प्रतियोगिताओं की शुरुआत डिप्स ढिलवां में आयोजित पोएटिक रेसिटेशन (कविता उच्चारण प्रतियोगिता) से हुई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डिप्स श्रृंखला के एमडी सरदार तरविंदर सिंह जी, सीएओ रमणीक सिंह, सीएओ जश्न सिंह और सीईओ मोनिका मंडोतरा जी ने की।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि रहे हलका इंचार्ज (आप पार्टी) भुललथ श्री हरसिमरन सिंह घुम्मन, जो डायरेक्टर, पंजाब वॉटर रिसोर्सेज हैं और पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के काउंसिल मेंबर भी रह चुके हैं। सबसे गर्व की बात यह रही कि हरसिमरन सिंह घुम्मन डिप्स ढिलवां के पूर्व विद्यार्थी रहे हैं।
उन्होंने भावुक होकर कहा कि “जब भी मैं ढिलवां से गुजरता हूं, अपने स्कूल की ओर अवश्य देखता हूं और अपने शिक्षकों तथा सरदार गुरबचन सिंह जी को तहे दिल से याद करता हूं।”

कार्यक्रम का शुभारंभ डिप्स ढिलवां के प्रिंसिपल हरिओम जी द्वारा किया गया। उन्होंने मुख्य अतिथि, प्रबंधन सदस्यों, स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों, अभिभावकों और अन्य डिप्स संस्थानों से आए विद्यार्थियों का स्वागत किया।

प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित हुई —
पहला वर्ग (नर्सरी से प्रेप क्लास तक):
🥇 पहला स्थान — सुखमणि, डिप्स कपूरथला
🥈 दूसरा स्थान — समरीत कौर, डिप्स हरियाणा
🥉 तीसरा स्थान — तकश्वी, डिप्स सुरानुसी

दूसरा वर्ग (कक्षा 1 और 2):
🥇 पहला स्थान — अनिका, डिप्स सुरानुसी
🥈 दूसरा स्थान — दिव्यांशी, डिप्स भोगपुर
🥉 तीसरा स्थान — मनजोत, डिप्स हरियाणा

डिप्स चेन की चेयरपर्सन मैडम जसविंदर कौर जी ने विजेता बच्चों को शाबाशी दी और कहा कि “बच्चों का आत्मविश्वास और प्रस्तुति वास्तव में प्रशंसनीय है।”
प्रतियोगिता में बच्चों की कविताओं में देशभक्ति, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक संदेश झलकते दिखाई दिए। उनके रंग-बिरंगे प्रॉप्स और अभिव्यक्ति ने कविताओं को और प्रभावशाली बना दिया।

मुख्य अतिथि हरसिमरन सिंह घुम्मन ने बच्चों के आत्मविश्वास की सराहना करते हुए कहा,
“डिप्स से केवल एक हरसिमरन नहीं, बल्कि अनेक सफल व्यक्तित्व निकलेंगे, क्योंकि डिप्स समाज के प्रति अपने दायित्वों के लिए समर्पित संस्था है।”

सीईओ मोनिका मंडोतरा जी ने भी बच्चों व शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि “ऐसी प्रतियोगिताएं न सिर्फ बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाती हैं, बल्कि उनके व्यक्तित्व को निखारती भी हैं।”

निर्णायक मंडल में डिप्स एडवाइज़र मोनिका मेहता, डिप्स कॉलेज ढिलवां की अंग्रेज़ी प्रोफेसर पन्ना, और डिप्स नूरमहल की प्रोफेसर सिमरन ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई।

अंत में कार्यक्रम में यह संदेश गूंजा कि —
“डिप्स का यह मंच आने वाले समय के नेता, डॉक्टर, इंजीनियर, पायलट और पुलिस ऑफिसर तैयार कर रहा है, जो देश की प्रगति में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे।”