बयूरो (गोलमाल न्यूज़): जालंधर के बहुचर्चित राजीनामा को लेकर राजनीति गर्माती जा रही है। दरअसल पिछले दिनों AAP नेता निखिल अरोड़ा व कांग्रेसी पार्षद बंटी नीलकंठ में एक उद्योगपति राजनीतिज्ञ की मध्यस्तता से प्रतिष्ठित क्लब में राजीनामा सिरे चढ़ा था। लेकिन इस बारे गोलमाल न्यूज़ द्वाऱा जब उसे प्रमुखता से प्रकाशित किया गया तो उसके पश्चात निखिल अरोड़ा ने अचानक यू टर्न ले लिया और अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली गई कि उनका किसी के साथ कोई राजीनामा नहीं हुआ है। उन्होंने लिखा ‘ मेरा किसी के साथ कोई भी राजीनामा नहीं हुआ, कृपया किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दे। FIR स्टैंड्स इन्टेक्ट’। इस पोस्ट के बाद फिर से राजनीति गर्मा गई है।