बयूरो: Kulhad Pizza कपल मामला शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा। अभी सुबह वायरल हुई वीडियो को ही लेकर सहज अरोड़ा सामने आ सफाई देते दिखे थे, कि अब 2 और आपत्तिजनक वीडियो सामने आ गई है जोकि 13 व 35 सेकंड की हैं। इससे पहले सुबह करीब 59 सेकंड की वीडियो वायरल हुई है। जिसमें खुद सहज का चेहरा भी साफ साफ दिख रहा है।