






बयूरो (गोलमाल न्यूज़): जालंधर में रहीसजादों की नकोदर रोड के निजी फेक वेडिंग कार्यक्रम की पार्किंग से आरम्भ हुई लड़ाई जोकि फूटबाल चौक व चिक चिक चौक के मध्य खुनी टकराव में बदल गई थी, मामले में क्रॉस मामले दर्ज होने पश्चात एक बहुत बड़े AAP नेता के हस्तक्षेप से राजीनामा हो गया है। जानकारी अनुसार कियूष चावला व उसके साथी लक्ष्य इंटरनेशनल के अक्षय अरोड़ा व कोणार्क मरवाहा ने दूसरे पक्ष दीपक डाबर संग AAP नेता के हस्तक्षेप से राजीनामा कर लिया बताया जा रहा है। सूत्रों अनुसार राजीनामा मीटिंग में दोनो पक्षों के मौजूद सदस्यों ने एक्सेप्ट किया कि यह लड़ाई इंटेंशनल नहीं बल्कि हीट ऑफ द मोमेंट में हुई थी। दोनो पक्षों ने भविष्य में सभी शिकायतें वापिस लेने की बात कही व आगे कोई एक दूसरे पर किसी भी तरह की कोई भी कानूनी कार्यवाही न करवाने की बात कही। जल्द इसकी अधिकारिक पुष्टि भी कर दी जाएगी। इस संबंधी एक लिखित Compromise Deed भी सामने आई है जिसकी गोलमाल न्यूज़ पुष्टि नहीं करता।