





बयूरो : जालंधर के सेंट्रल हल्के से विधायक रमन अरोड़ा को गत शनिवार रात को एक अनजान नंबर से कॉल कर 5 करोड़ की फिरौती मांगने की बड़ी खबर सामने आ रही है। MLA रमन अरोड़ा ने CP को शिकायत दर्ज करवा दी है। शिकायत अनुसार कॉल करने वाले शख्स ने अपने आप को गैंगस्टर बताया व फिरौती न देने पर परिवार सहित मार देने की धमकी दी गई। विधायक का परिवार काफी सहमा हुआ है। पुलिस अपनी जांच कर रही है।