






बयूरो (गोलमाल न्यूज़) : श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर आम आदमी पार्टी के जालंधर सेंट्रल हलका इंचार्ज नितिन कोहली ने शहर के विभिन्न गुरुद्वारों — गुरुद्वारा श्री गुरुढाब साहिब, गुरुद्वारा श्री सिंह सभा (बड़िंग), गुरुद्वारा सुखमणि सेवा सोसायटी (गुरुनानकपुरा वेस्ट), श्री गुरु ग्रंथ साहिब सेवा सोसायटी (शालीमार गार्डन), गुरुद्वारा न्यू दश्मेश नगर (रामामंडी) और गुरुद्वारा बुढा साहिब जी (नेशनल एवेन्यू) में पहुंचकर श्रद्धापूर्वक माथा टेका और गुरु साहिब के चरणों में मंगल कामना की।