Home Crime Pakistan Train Hijack : PAK-चीन के खिलाफ बलूच विद्रोहियों का नया प्लान,...

Pakistan Train Hijack : PAK-चीन के खिलाफ बलूच विद्रोहियों का नया प्लान, कई संगठनों ने मिलकर बना ली नई सेना!

ब्यूरो: बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान में पंजाब प्रांत जा रही जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया है और सभी ट्रेन में सवार सभी 500 यात्रियों को भी बंधक बना लिया है. बलूचिस्तान को पाकिस्तान से आजादी दिलाने की वकालत करने वाले कई हथियारबंद संगठनों के एक संगठन बलूच राजी आजोई संगर (BRAS) के नेतृत्व में बलूच रेजिस्टेंस समूहों ने पाकिस्तान और चीन के खिलाफ एक नया और जल्द हमला करने की घोषणा की है. इसके अलावा सभी बलूच रेजिस्टेंस समूहों ने एकजुट होकर एक नया संगठन बनाया है और इस संगठन का नाम बलोच नेशनल आर्मी रखा है.

इस वक्त BRAS में विभिन्न आर्म्ड आउटफिट शामिल हैं. इसमें बलोच लिबरेशन आर्मी, बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट, बलोच रिपब्लिकन गार्ड्स, सिंधी लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन और सिंधुदेश रिवॉल्यूस्नरी आर्मी शामिल है. एक बयान में कहा गया कि इन सभी बलों ने एक संयुक्त संगठन बनाने का निर्णय लिया है, जो कि बलोच नेशनल आर्मी के तौर पर कार्य करेगा.