Home Education जालंधर: JD Communication पर DPRO हाकम थापर ने Samsung S25 Plus व...

जालंधर: JD Communication पर DPRO हाकम थापर ने Samsung S25 Plus व Ultra किया लांच, पढ़ें व देखें

बयूरो: मॉडल टाउन स्तिथ JD Communication पर Samsung S25 Plus व Ultra लांच किया गया। इस दौरान विशेष तौर पर जालंधर के DPRO हाकम थापर पहुंचे। इस दौरान मार्केट के प्रेसिडेंट और

जेडी कम्युनिकेशंस के मालिक राजीव दुग्गल ने कहा कि सैमसंग के नए फोन में एआई की नई टेक्नोलॉजी है। सैमसंग के नए फोन में जो फीचर्स हैं वो किसी और फोन में नहीं हैं। मार्केट प्रेसिडेंट राजीव दुग्गल ने प्री बुकिंग करवाने वाले ग्राहकों को 256 जीबी की कीमत पर 512 जीबी वाला मुहैया करवाया। और बहुत सारे उपहार भी दिए। इस दौरान DPRO हाकम थापर ने सभी ग्राहकों को शुभकामनाएं दी। जिस से ग्राहकों में बहुत ख़ुशी दिखी। इस मौके गुरु नगरी श्री अमृतसर साहिब से विशेष तौर पर स. हरिंदर सिंह जालंधर के मॉडल टाउन स्तिथ JD Communication पहुंचे। पहले दिन 10 से भी ज्यादा फोन बिके जोकि अपने आप में उपलब्धि है।