Home Punjab नगर निगम सदन की बैठक जल्द से जल्द बुलाई जाए-पार्षद हैप्पी

नगर निगम सदन की बैठक जल्द से जल्द बुलाई जाए-पार्षद हैप्पी

हैप्पी ने मेयर को पत्र लिखकर रखी मांग

वार्ड नंबर 35 से पार्षद हरशरण कौर हैप्पी ने आज जालंधर नगर निगम के मेयर विनीत धीर को पत्र लिखकर मांग की है कि नगर निगम हाउस की बैठक जल्द से जल्द बुलाई जाए। पार्षद हैप्पी ने मेयर को ज्ञापन लिखकर मांग की है कि वे जल्द से जल्द नगर निगम हाउस की बैठक बुलाएं ताकि पिछले 2 वर्षों से रुके पड़े वार्ड के विकास कार्यों पर विचार व चर्चा हो सके। उन्होंने कहा कि बैठक में वह अपने वार्ड में रुके हुए विकास कार्यों व समस्याओं को माननीय महापौर के समक्ष रखना चाहते हैं ताकि उन पर जल्द से जल्द काम हो सके। उन्होंने कहा कि पिछले 2 वर्षों से निगम सदन की कार्यवाही लगभग बंद सी रही है और अब जबकि निगम सदन के चुनाव हो चुके हैं तो सभी पार्षद चाहते हैं कि वार्डों के विकास कार्यों में तेजी लाई जा सके। हैप्पी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि नवनिर्वाचित मेयर विनीत धीर जल्द से जल्द निगम सदन की बैठक बुलाएंगे ताकि रुके हुए जालंधर के विकास कार्यों में तेजी लाई जा सके।