जालंधर: मामला मकसूदां मंडी में ‘फड़ कब्जे’ का, रशपाल बब्बू द्वारा किए हमले में घायल ICU में शिफ्ट, क्या पुलिस किसी दबाव में नहीं कर रही कार्यवाही ?, पढ़ें व देखें
बयूरो: जालंधर की मकसूदां मंडी में पिछले दिनों फड़ कब्जे को लेकर एक संगीन मामला सामने आया था जिसमें एक और जहां रशपाल बब्बू ने उनके उपर हमले किया जाने का दावा करते हुए CCTV भी जारी की गई थी, लेकिन इसी बीच कुछ पीड़ितों ने रशपाल बब्बू पर ही मारपीटाई से लेकर फड़ कब्जे व अवैध वसूली के आरोप लगाए थे। मारपीट का शिकार हुए करणवीर ने पहले भी जब मीडिया से सम्पर्क किया तो बताया था कि वह हॉस्पिटल में अधीन इलाज दाखिल है। लेकिन जानकारी अनुसार अब उसकी तबियत बिगड़ने के चलते निजी हॉस्पिटल में ही ICU मे शिफ्ट कर दिया गया है। इस बीच परिजनों ने मीडिया में आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस न जाने कौन से दबाव में उचित कार्यवाही नहीं कर रही है और एकतरफा कार्यवाही कर रही है। वहीं सूत्रों अनुसार मालूम चला है कि इस मामले में एक पक्ष के दबाव में पुलिस दूसरे पक्ष पर राजीनामे का दबाव बना रही है। अब यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि पुलिस जांच में कौन सही साबित होगा और कौन गलत। लेकिन दोनो पक्षों ने एक दुआरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं।