Home Education जालंधर: हवन यज्ञ से अजय पब्लिक स्कूल में नए सत्र का शुभारंभ,...

जालंधर: हवन यज्ञ से अजय पब्लिक स्कूल में नए सत्र का शुभारंभ, पढ़ें व देखें

– शहर की कई गणमान्य हस्तियां रहीं उपस्थित

बयूरो: मॉडल टाउन स्तिथ अजय पब्लिक स्कूल में नए सत्र की शुरुआत हवन यज्ञ के साथ की गई। इस दौरान बतौर विशेष अतिथि डा. अनुपमा सग्गर, निर्मला चोपड़ा, डा. कपूर व पार्षद अरुणा अरोड़ा ने शिरकत की। इस दौरान स्कूल प्रबंधकों ने सभी का इस अवसर पर पहुँचने के लिए धन्यवाद किया।

इस मौके पर उपस्थित डा. अनुपमा सग्गर और उनकी माता निर्मल चोपड़ा ने 2 बच्चियों श्वेता और मंजीता की पूरे साल की पढ़ाई की जिम्मेदारी उठाई। वहीं डा. कपूर ने स्कूल के बच्चों को खेल से संबंधित सामान वितरित किया। डा. अनुपमा ने बच्चो को सफाई और स्वाथ्य के लिए जागरूक किया।

वहीं आयरन लेडी के नाम से प्रख्यात पार्षद अरुणा अरोड़ा ने इस आयोजन में हिस्सा लेते हुए सम्बोधन किया। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन जो मॉडल टाउन जैसे इलीट इलाके में रहते पिछड़े वर्ग के बच्चों को शिक्षा देने का कार्य कर रहा है, वह काबिल-ए-तारीफ है। स्कूल प्रबंधन ने सभी गणमान्य अतिथियों का धन्यवाद किया।