Home National महाकुम्भ: आगजनी की बड़ी घटना, लाखों का हुआ नुकसान, पहले मच चुकी...

महाकुम्भ: आगजनी की बड़ी घटना, लाखों का हुआ नुकसान, पहले मच चुकी है भगदड़, पढ़ें व देखें

बयूरो: प्रयागराज महाकुंभ में गुरुवार (30 जनवरी) को एक बार फिर से आग लग गई. यह भीषण आग महाकुंभ के सेक्टर 22 में लगी है. जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई. इस आगजनी में कई टेंट जलकर खाक हो गए. फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट गया.

दरअसल, यह आग महाकुंभ के सेक्टर 22 में झूसी इलाके के छतनांग घाट के पास स्थित नागेश्वर पंडाल में लगी. इस आग की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसकी लपटें दूर से देखी जा सकती थीं. फायर ब्रिगेड की टीम सूचना मिलती ही मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है.

महाकुंभ क्षेत्र में नागेश्वर पंडाल लगी आग में राहत की बात यह है कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है. यह आग दोपहर करीब पौने दो बजे लगी थी. आग से लाखों रुपये नुकसान का हुआ है, जिसमें कई टेंट जलकर खाक हो गए. पंडाल में मौजूद सभी लोग सुरक्षित हैं, समय रहते वह पंडाल से बार आ गए थे. कड़ी मशक्कत के बाद कुछ ही मिनटों में फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया.

इस संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “हमें सूचना मिली थी कि टेंट में आग लग गई है. मौके पर पहुंचने पर पता चला कि 15 टेंट प्रभावित हुए हैं. हमने तुरंत कार्रवाई की, आग बुझाई और उस पर काबू पा लिया.” उन्होंने आगे बताया कि “मौके पर पहुंच मार्ग न होने के कारण कुछ दिक्कतें आईं, लेकिन अब सब कुछ नियंत्रण में है. कोई हताहत नहीं हुआ है और कोई भी टेंट जला नहीं है.”

घटना को लेकर मेला पुलिस अधिकारी सीओ प्रमोद शर्मा ने बताया कि यहां अनधिकृत रूप से टेंट लगे हुए थे. एसडीएम ने भी अनधिकृत रूप से टेंट लगने की पुष्टि की है. यह क्षेत्र चमनगंज चौकी के अंतर्गत आता है. टेंट कैसे लगे अब लोकल पुलिस इसकी जांच करेगी.