






ब्यूरो(गोलमाल न्यूज़): नूरमहल में आयोजित 14वीं इंटर स्कूल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में डिप्स सुरानुसी के उभरते हुए खिलाड़ी प्रताप सिंह ने अपनी अद्भुत रफ्तार और उत्कृष्ट प्रदर्शन से सबको चकित करते हुए दो स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिए। इस शानदार उपलब्धि ने डिप्स संस्थान का नाम पूरे क्षेत्र में एक बार फिर सम्मान के साथ ऊँचा कर दिया है।









