






Orthonova Hospital में भी मौजूद है USA में इस्तेमाल की जा रही Technology: डा. हरप्रीत सिंह







Orthonova Hospital में भी मौजूद है USA में इस्तेमाल की जा रही Technology: डा. हरप्रीत सिंह
बयूरो (गोलमाल न्यूज़): जालंधर के ऑर्थोनोवा हॉस्पिटल के Robotic Knee Replacement King डा. हरप्रीत सिंह को गत 18 नवंबर को प्रेसबायट्रीम हॉस्पिटल, न्यूयॉर्क, अमेरिका मे घुटने, चूल्हे आदि की सर्जरी हेतु आमंत्रित किया गया था। बहुत गौरव के साथ डा. हरप्रीत सिंह ने प्रेसबायट्रीम हॉस्पिटल के डा. डेविड कूपर के आमंत्रण पर उक्त सर्जरियों में शिरकत की और सफलता पूर्वक उन्हें सम्पन्न किया। इस बारे मीडिया से बातचीत करते हुए डा. हरप्रीत सिंह ने बताया कि जालंधर के Orthonova हॉस्पिटल में भी USA में इस्तेमाल की जा रही ROSA (रोबोटिक सिस्टम) टेक्नोलॉजी उपलब्ध है। वह आगामी 22 नवंबर को अमेरिका से वापिस जालंधर, पंजाब, भारत लौट रहे हैं।