ब्यूरो: द नोबेल स्कूल में बाल दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के चेयरमैन द्वारा जवाहरलाल नेहरू जी की तस्वीर पर हार अर्पित करके की गई। इसके उपरांत अध्यापकों ने प्रार्थना सभा का आयोजन किया।
बाल दिवस के अवसर पर किंडरगार्टन के बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। बच्चे अलग-अलग वेशभूषाओं में बेहद सुंदर लग रहे थे। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन प्रोफेसर सी.एल. कोछड़, इंजीनियर कुमार शिव कोछड़, स्कूल की डायरेक्टर सरोज शर्मा तथा समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।
स्कूल में विभिन्न खेलों का भी आयोजन किया गया और सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों ने खेलों का भरपूर आनंद लिया। विजेता विद्यार्थियों को चेयरमैन सर ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन सर ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बचपन को याद कर देश के प्रति समर्पण की भावना को जागृत करना था। वहीं एम.डी. सर ने बच्चों को चाचा नेहरू के आदर्शों पर चलने, उनके सपनों को पूरा करने तथा बुराइयों को छोड़कर अनुशासन का पालन करने के लिए प्रेरित किया।