Home Entertainment जालंधर में जल्द खुलने जा रही Bansal Sweets, प्रबंधक बोले झूठी शिकायतों...

जालंधर में जल्द खुलने जा रही Bansal Sweets, प्रबंधक बोले झूठी शिकायतों से शहरवासियों की सेवा का नहीं टूटेगा होंसला, नगर निगम में दायर किया अपना जवाब, पढ़ें व देखें

बयूरो (गोलमाल न्यूज़): जालंधर में मिठाई के शौक़ीनों के लिए अमृतसर की मशहूर Bansal Sweets खुलने जा रही है। जानकारी देते हुए Bansal Sweet के आनंद बंसल ने बताया कि प्रख्यात जवाहर नगर मार्किट में Heat 7 वाली बिल्डिंग उन्हों खरीदी है। अब वह वहाँ Bansal Sweet खोलने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्वीट शॉप खुलने से पहले ही कुछ लोग उनकी झूठी शिकायतें कर रहे हैं ताकि वह शहरवासियों की सेवा न कर सकें। लेकिन आनंद बंसल ने कहा कि उनका ऐसी झूठी शिकायतों से होंसला बिल्कुल नहीं टूटेगा। वह नगर निगम में उक्त शिकायतों का जवाब दायर कर आए हैं। वह जल्द शहरवासियों की सेवा के लिए Bansal स्वीट की ओपनिंग की तारीख का ऐलान करेंगे।