दुकानदारों की एक ही पुकार, हर तीज त्यौहार मनाने वाला व छुट्टियों में ट्रिप लेकर जाने वाला दोबारा संभाले कमान
बयूरो: जालंधर में इलेक्ट्रॉनिक व इलेक्ट्रिकल की प्रख्यात फगवाड़ा गेट मार्किट में प्रधानगी को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। अंदरूनी सूत्रों अनुसार पूर्व प्रधान दोबारा ओहदा संभाल सकता है। सूत्रों की माने तो मौजूदा प्रधानों को दुकानदार पसंद नहीं कर रहे और पूर्व प्रधान को वह दोबारा इस ओहदे पर आसीन चाहते हैं।
वहीं अगर बात करें कार्यकाल की तो दुकानदारों अनुसार सिर्फ एक ही अभी तक प्रधान बना है जिसने सभी तीज त्यौहार मार्किट में मनाएं हैं। वहीं छुट्टियों में दुकानदारों का ट्रिप भी लेकर गया है। अगर बात करें अन्य प्रधानों की तो ऐसा किसी ने नहीं किया। बिज़नेस तो सभी अपना अपना कर ही रहे हैं। लेकिन दुकानदारों को जोड़ कर चलना और तीज त्यौहार व छुट्टियां साथ मनाना व बिताना, एक काबिल ए तारीफ कदम रहा। जिसकी वजह से अब दुकानदार उक्त पूर्व प्रधान को दोबारा इस ओहदे पर आसीन देखना चाहतव हैं ताकि फिर से मार्किट में वही माहौल बन सके।