Home Punjab जालंधर की श्वेता चोपड़ा बनी साध्वी अनंता गिरी, महाकुम्भ जा गृहस्थ त्यागा,...

जालंधर की श्वेता चोपड़ा बनी साध्वी अनंता गिरी, महाकुम्भ जा गृहस्थ त्यागा, बेटे को दी सारी जिम्मेवारी, पति की हो चुकी है मौत, पढ़ें व देखें

बयूरो: प्रयागराज में जारी महाकुंभ में स्नान करने गई जालंधर की महिला 50 वर्षीय श्वेता चोपड़ा ने अपना सब कुछ तयाग करके साध्वी बनने का ऐलान किया है, जिन्होंने अपने बेटे संचित चोपड़ा को घर की जिम्मेवारी व सारा कारोबार भी सौंप दिया है। जानकारी अनुसार जालंधर के स्थानीय सिल्वर हाईट्स की रहने वाली श्वेता चोपड़ा, अब स्वामी अनंता गिरी ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान साध्वी बनने का ऐलान किया है। जालंधर में उनका परफ्यूम का कारोबार है। उन्होने घर की जिम्मेदारी व पूर्ण कारोबार अपने बेटे को सौंप दिया है।साध्वी बन अनंता गिरी प्रयागराज में पूरी तरह अध्यात्म में लीन हो गईं हैं। उन्होंने श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी चरणाश्रित गिरि जी महाराज का सानिध्य पाया है। अब वह महाकुंभ में लोगों को स्वर योग साधना की शिक्षा दे रही हैं।

गौरतलब है कि श्वेता चोपड़ा का विवाह 1996 में परफ्यूम कारोबारी से हुआ था, जिससे उनका एक बेटा हुआ। साल 2012 में किसी कारण वश उनके पति की मौत हो गई थी।