Home National कल लगेगा पूर्ण सूर्य ग्रहण, पढ़ें व जानें भारत में क्या रहेगा...

कल लगेगा पूर्ण सूर्य ग्रहण, पढ़ें व जानें भारत में क्या रहेगा इसका प्रकोप

ब्यूरो: 8 अप्रैल को एक ऐसी घटना होने जा रही है जो कई में एक बार आती है। कम से कम अगले 20 सालों तक ऐसा नहीं होने जा रहा। इस दौरान अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको के एक हिस्से में दिन के दौरान आसमान में अंधेरा छा जाएगा, जब कुछ समय के लिए चंद्रमा सूर्य के चेहरे को ढंक लेगा। सूर्य ग्रहण तब होता है जब सूर्य चंद्रमा और पृथ्वी क्रमशः एक सीध में होते हैं। इस बार ये पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा, यानी इस दौरान चंद्रमा की छाया सूर्य को पूरी तरह ढंक लेगी। इस बार का पूर्ण सूर्य ग्रहण बाकी सूर्य ग्रहण से बिल्कुल अलग होगा। इस दौरान देखने वालों को ग्रहण के साथ ही अंतरिक्ष में कई अन्य घटनाओं को देखने का मौका मिलेगा, जिसमें सौर मंडल के कुछ दूसरे ग्रह और धूमकेतुओं का नजर आना भी शामिल है।

भारत में इस ग्रहण को नहीं देखा जा सकेगा, क्योंकि जिस समय अमेरिका में इसका असर दिखाई देगा उस समय भारत में रात हो रही होगी। हालांकि, लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए इसे देखा जा सकता है। नासा अपने यूट्यूब चैनल पर सूर्य ग्रहण को लाइव स्ट्रीम करेगा। लाइव साइंस की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के स्थानीय समयानुसार टेक्सास में दोपहर 1:27 बजे पूर्ण सूर्य ग्रहण की छाया शुरू होगी और मेन में 3:35 बजे समाप्त होगी। इस तरह में अमेरिका में इसका कुल समय 2 घंटे 8 मिनट का होगा।

Arayn