बुधवार सुबह Amritsar में उतरेगा अमेरिका आर्मी का विमान
Immigration दौरान होंगे बड़े खुलासे, अपराधियों को मौके से किया जाएगा गिरफ्तार
Mexico व Panama के जंगलों के रास्ते ‘डोंकी’ रूट से Illegaly भेजा जाता है USA
Dunki King के सहयोगी Travel Agent भी निशाने पर, सभी अंडरग्राउंड
बयूरो: यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका (USA) में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के राष्ट्रपति (President) बनते ही सबसे बढ़ी समस्या इल्लीगल इम्मीग्रेंट्स (Illegal Immigrants) पर शिकंजा कसना आरम्भ कर दिया है। सोमवार-मंगलवार की मध्य रात्रि (Midnight) को सैन एंटोनियो (San Antonia) से अमेरिका आर्मी का विमान वहां अवैध रूप से पहुंचे व रह रहे लोगों को गिरफ्तार कर डिपोर्ट (Deport) करते हुए बुधवार सुबह अमृतसर (Amritsar) एयरपोर्ट (Airport) पर उतरेगा। इस जहाज मे डिपोर्ट हुए करीब 205 भारतीय सवार बताए जा रहे हैं जिनमें अधिकतर पंजाबी हैं।
इस पूरे मामले में ‘Dunki King’ के नाम से मशहूर ट्रेवल एजेंट जोकि पंजाब के जालंधर सहित विभिन्न शहरों में अपनी दस्तक दे चुका है, की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल Dunki (डोंकी) एक ऐसा रास्ता है जो इल्लीगल तरीके से मैक्सीको (Mexico) व पनामा (Panama) के जंगलों से होते हुए अमेरिका में पहुँचता है। और इसी रास्ते से उक्त Travel Agent अपराधिक छवि सहित इच्छुक भारतीयों को अमेरिका भेजता है जोकि कानूनन गलत है। इस पूरी कार्यवाही में जाने वाले लोग भी गलत हैं और भेजनें वाला ट्रेवल एजेंट भी। जानकारी अनुसार अमेरिका पहुँचने से पहले ही कई रास्ते में ही भूख प्यास से मर जाते हैं और जो पहुँचते हैं, वह भी छिपकर ही रहते हैं। अब अमेरिका ने उक्त इल्लीगल इम्मीग्रेंट्स को ढूंढ कर गिरफ्तार करना आरम्भ कर दिया है। और विभिन्न देशों से आए ऐसे लोगों को गिरफ्तारी पश्चात Deport करना भी शुरु कर दिया है।
जब बुधवार सुबह अमेरिका आर्मी का विमान 205 भारतियों को लेकर अमृतसर उतरेगा तो सभी की इम्मीग्रेशन होगी जिसमें बड़े खुलासे होंगे और अपराधिक छवि वालों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जो सिर्फ अवैध तरीके से अमेरिका गए होंगे उन्हें एयरपोर्ट से तो घर भेजा जाएगा लेकिन उसके बाद वह जालंधर के प्रख्यात ‘Dunki King’ व उसके सहयोगी ट्रेवल एजेंटों के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करते देखे जा सकते हैं। क्यूंकि कई अमेरिका जाने वाले इच्छुक ऐसे गलत ट्रेवल एजेंटों का शिकार हो जाते हैं। और उक्त ट्रेवल एजेंट को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।