बयूरो: जालंधर नगर निगम चुनावों में कांग्रेस द्वारा 27 उम्मीदवारों की सूची दोपहर 1 बजे तक जारी नहीं की गई है। सभी कार्यकर्ता इंतज़ार कर रहे हैं कि आज यानी 12 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक कागज दाखिल करने का आखिरी समय है और लिस्ट अभी तक नही आई है। दरअसल MP चन्नी सहित MLA परगट व बावा हैनरी तथा जिला प्रधान राजिंदर बेरी व हलका इंचार्ज सुरिंदर कौर की रणनीति अनुसार उन्होंने उन वार्डों जहां विरोध हो सकता है, के डर से लिस्ट जारी न कर, अंदरखाते कागज दाखिल करवाए जा रहे हैं, ताकि कोई अन्य इच्छुक उम्मीदवार विरोध न कर सके या आज़ाद खड़ा न हो सके। अब आने वाला समय बताएगा कि यह रणनीति कितनी कामयाब होती है।