Home Punjab जालंधर नगर निगम चुनाव: वार्ड-65 में कांग्रेस ने दिया मजबूत उम्मीदवार, अनीता...

जालंधर नगर निगम चुनाव: वार्ड-65 में कांग्रेस ने दिया मजबूत उम्मीदवार, अनीता राजा को पड़ी हाथ-पैरों की, परवीन वासन के घर लगा बधाई देने वालों का ताँता, पढ़ें व देखें

बयूरो: आगामी नगर निगम चुनावों के चलते कांग्रेस ने पूर्व मेयर जगदीश राजा की पत्नी को कड़ी टक्कर देते हुए मजबूत उम्मीदवार मैदान में उतार दिया है। वार्ड-65 से कांग्रेस ने वरिष्ठ समाजसेवक विजय वासन की पत्नी परवीन वासन को टिकट दिया है। उमीदवारी की घोषणा होते ही अनीता राजा को हाथ पैरों की पड़ गई है। क्यूंकि अब उनकी जीत में परवीन वासन बड़ी दावेदार बन गई हैं। इस मौके पर परवीन वासन को बधाई देने वालों का ताँता लग गया है।

इस मौके पर विजय नगर, शक्ति नगर, शहीद उधम सिंह नगर, इस्लामगंज, इस्लामाबाद, अली मोहल्ला, अजीत नगर, नीवा सुराज गंज इलाके से राकेश कालरा, जेपी सोंधी, रमन वर्मा, प्रधुमन ठाकुराल, कपिल ढींगरा, सतीश सरीन, जॉली विग, नरिंदर चौहान, कार्तिक गोगना, संजय मेहता, मुनीश विग, कुणाल वधवा, राम नारायण विज, दर्शन ढल्ल, मानव मेहता, संजय कक्कड़, सुषमा मेहता, निशु आहूजा, संचित मेहता, विनय खन्ना, सुभाष घई आदि मौजूद रहे।