बयूरो: भारतीय जनता पार्टी ने जालंधर नगर निगम चुनावों के लिए बचे वार्डों के उम्मीदवारों की फाइनल सूची जारी कर दी है। इसमें 28, 34, 48, 53, 61 व 65 वार्ड के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। वहीं वार्ड 16, 36 व 47 की टिकट बदली गई हैं। वार्ड 16 से नीरजा जैन की टिकट काट कर अमरजीत गोल्डी को दी गई है। वहीं वार्ड 36 से पूर्व मेयर सुरिंदर महे के बेटे गौरव महे व वार्ड 47 से शीतल ढल्ल को उम्मीदवार बनाया गया है क्यूंकि वार्ड 7 की मनमीत कौर भाजपा की टिकट मिलने पर भी कांग्रेस जॉइन कर गई हैं।