Home Religious वीरवार राजनीतिज्ञों की प्रतिष्ठा में कमी आएगी, विरोधी शांत रहेंगे, किसी काम...

वीरवार राजनीतिज्ञों की प्रतिष्ठा में कमी आएगी, विरोधी शांत रहेंगे, किसी काम में बड़ा लाभ होगा, लोग आपसे सलाह लेंगे, पढ़ें राशिफल

Rashi
Rashi

मेष राशि कार्यक्षेत्र में काम का दबाव कम होगा। सभी काम धीमी गति से पूर्ण होंगे। अपने उद्देश्यों को लेकर सतर्क रहें। समाज में सक्रिय लोगों को सम्मानित किया जा सकता है। लोग आपसे सलाह ले सकते हैं। आज आप महँगे सामान खरीद सकते हैं।

वृषभ राशि पति-पत्नी के बीच विवाद होने की सम्भावना है। पुरानी कड़वी यादें आपके सामने आ सकती हैं। आज आपको लम्बी दूरी की यात्रा करने से बचना चाहिये। धर्म-कर्म के प्रति मन में अरुचि होगी। सेहत को लेकर के लापरवाह हो सकते हैं। आत्मसम्मान को लेकर चिन्तित रहेंगे।

मिथुन राशि के लिए आज दिन की शुरुआत अच्छी रहेगी। जीवनसाथी की सलाह आपके से लाभ होगा। बच्चों के साथ बहुत अच्छा समय बितायेंगे। आपकी सेहत काफी अच्छी रहेगी। किसी से मुलाकात होने वाली है। कारोबा में आप तकनीक का काफी अच्छा प्रयोग करेंगे।

कर्क राशि वाले कार्य आप काफी समझदारी से करेंगे। लोग आपसे इस समय काफी अपेक्षा रख रहे हैं। इसीलिये आप उनकी मदद करेंगे। नयी जॉब ढूँढ रहे हैं तो समय बहुत ही अच्छा है। प्रियजनों की सलाह आपके लिये महत्वपूर्ण निर्णय लेते समय काफी सहायक सिद्ध होगी। एक साथ कई काम न करें।

सिंह राशि राजनीति से जुड़े लोगों की प्रतिष्ठा में कमी आ सकती है। नौकरीपेशा लोगों का मन काम में नहीं लगेगा। व्यर्थ की बातों पर ज्यादा ध्यान न दें। सिरदर्द के रोगियों को धूप और धूल से बचना चाहिये। किसी बात का गुस्सा करीबी लोगों पर निकाल सकते हैं।

कन्या राशि वालों के परिवार में सामंजस्य में कमी होगी। लोग आपकी आलोचना करेंगे। ऐसे लोगों से दूरी बनाकर रखें जो कुटिल प्रकृति के हों। दोस्तों के साथ पार्टी के लिये जा सकते हैं। अचानक धन लाभ भी हो सकता है। सिरदर्द और कफ के रोग उत्पन्न होंगे।

तुला राशि वाले जिन कार्यों को कठिन मान रहे थे उसे आसानी से पूरा कर लेंगे। लोग आपसे फोन पर लम्बी चर्चा कर सकते हैं। आपकी सूझबूझ और समझदारी की सराहना होगी। परिवार के दायित्वों को लेकर थोड़े चिन्तित हो सकते हैं। अपनी दिनचर्या को सन्तुलित रखें। उद्योगों से काफी लाभ प्राप्त होगा।

वृश्चिक राशि के जातक परिवारजनों के साथ ट्रैवल पर जा सकते हैं। ऑफिस में बॉस आपके काम पर नजर रखें। पुराने अनुभवों का आपको लाभ मिलेगा। अपने व्यवहार को नियंत्रित रखें। अपने काम को लेकर दूसरों से ज्यादा राय न लें। करियर को लेकर चल रही चिंता दूर होगी।

धनु राशि आप काफी चिन्तित हो सकते हैं। युवाओं की बड़ी कम्पनी से जॉब ऑफर हो सकती है। काफी दिनों से चली आ रही परेशानी दूर होगी। आप अपना काम बेहतर तरीके से पूरा करेंगे। शोध कार्यों में उत्तम सफलता मिलेगी। यात्रा से लाभ होगा।

मकर राशि आज वित्तीय लेन-देन में सावधानी रखें। आज आप पराधीन महसूस करेंगे। वैवाहिक जीवन काफी तनावयुक्त हो सकता है। आज मन घर में नहीं लगेगा। अड़ियल रवैये को छोड़ें,अन्यथा लोग आपसे दूरी बना सकते हैं। नशीले पदार्थों का सेवन न करें।

कुंभ राशि के व्यवहार की कार्यक्षेत्र और परिवार में प्रशंसा होगी। शुभ समाचार मिलने से प्रसन्न रहेंगे। सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर रहेंगे। किसी धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। विरोधी शांत रहेंगे। आपको किसी काम से लाभ होगा।

मीन राशि को करियर को लेकर तनाव हो सकता है। घर के काम में आप व्यस्त रहेंगे। गलत जानकारी देने से आपकी विश्वसनीयता पर प्रभाव पड़ेगा। जोखिम न लें। शेयर मार्केट में बड़ा निवेश न करेंष आर्थिक हानि होने की सम्भावना भी बन रही है।