बयूरो: मशहूर कुल्हड़ पिज्जा कपल एक बार फिर चर्चा में आ गया है। बता दें कि सहज अरोड़ा और उनकी पत्नी गुरप्रीत कौर ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है। इसके साथ ही वह बीते कुछ दिनों से वह सोशल मीडिया हैंडल पर अलग-अलग पोस्ट शेयर कर रहे हैं। इसके बाद उनके तलाक की अटकलें तेज हो गई हैं।
दरअसल गुरप्रीत कौर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट पर यूजर्स प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया कि ‘मतलब तलाक कन्फर्म।’ वहीं फिलहाल दोनों ने ऐसा क्यों किया है इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है पर इंटरनेट पर तहलका मच गया है। आपको बता दें कि हाल ही में सहज अरोड़ा की पत्नी गुरप्रीत कौर का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया था। इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी थी।