Home Religious जालंधर में 14 व 15 दिसंबर को लगेगा चक्र ध्यान शिविर, अर्चना...

जालंधर में 14 व 15 दिसंबर को लगेगा चक्र ध्यान शिविर, अर्चना दीदी करेंगी शिरकत, पढ़ें व देखें

ब्यूरो: जालंधर में अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त ध्यान गुरु “अर्चना दीदी” द्वारा विशेष ऊँकार साधना- चक्र ध्यान शिविर आगामी 14 व 15 दिसंबर को स्थनीय श्री गीता मंदिर अर्बन एस्टेट फेस-1 में आयोजित किय जा रहा है। इस बारे जानकारी देते हुए आयोजकों ने बताया कि 14 दिसंबर को शिविर साएँ 4 से साढ़े 6 बजे तक आयोजिय होगा वहीं 15 दिसंबर को पहले प्रातः 8 से साध 10 बजे तक व दोबारा साएँ 4 से साढ़े 6 बजे तक आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि इस शिविर से संगत पुण्यों की जागृति, ऊर्जा का जागरण, आंतरिक प्रसन्नता , समृद्धि और सफलता की प्राप्ति आदि लाभ ले सकेंगे। इससे आध्यात्मिक एवं भौतिक, दोनों क्षेत्रों में सफ़लता मिलेगी। वहीं सौभाग्य में वृद्धि भी होगी। वहीं यह एकाग्रता, जागरूकता एवं स्मरण शक्ति के विकास में सहायक बनेगी।