Home Punjab जालंधर: गिरा लेंटर व्यस्त सैदा गेट बाजार में, दुकानदारों में हाथापाई, नगर...

जालंधर: गिरा लेंटर व्यस्त सैदा गेट बाजार में, दुकानदारों में हाथापाई, नगर निगम कारगुजारी की खुली पोल, बिना सपोर्ट किया जा रहा था निर्माण, पढ़ें व देखें

बयूरो: जालंधर के व्यस्त बाज़ार सैदा गेट स्तिथ नया बाजार में बड़ा ही भयंकर हादसा घटा है। भरी दोपहर बिना सपोर्ट डाला जा रहा लेंटर गिर गया है। इस दौरान नगर निगम की कारगुजारी की भी पोल खुल गई है। इस दौरान दुकानदार भी आमने सामने हो गए क्यूंकि जिन दुकानों का लेंटर गिरा है उसकी छत किसी और की थी जो बिना उचित अनुमति व सपोर्ट के निर्माण करवा रहा था, जिसको अन्यों द्वारा कहा भी गया था कि ऐसा न करे, नुकसान हो सकता है। दुकानदारों में हाथापाई हुई भी बताई जा रही है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक कोई जानी नुकसान की खबर नहीं है परन्तु वैसे काफी नुकसान हुआ बताया जा रहा है।