Home Crime जालंधर में बनते हैं Fake Passport, लगवाया जाता है ‘डंकी’, माफिया एक्टिव,...

जालंधर में बनते हैं Fake Passport, लगवाया जाता है ‘डंकी’, माफिया एक्टिव, कई एजेंटों के नाम जल्द आ सकते हैं सामने, पढ़ें व देखें

बयूरो: दुबई से डिपोर्ट किए गए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर हर्ष उर्फ चिंटू ने पुलिस के सामने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि गैंगस्टर अब इंडिया से फरार होकर फर्जी पासपोर्ट बनवाकर डंकी रूट से अमेरिका में दाखिल हो रहे हैं और वहां से अपनी गैंग को चला रहे हैं।

जालंधर से बनवाया था पासपोर्ट

पुलिस जांच में सामने आया है कि शूटर चिंटू ने जो नकली पासपोर्ट बनवाया है वह जालंधर से जारी किया गया है। जिस पर प्रदीप कुमार लिखा हुआ है। उसने पूछताछ में आगे बताया कि दूसरे गैंगस्टर भी अमेरिका जाने के लिए फर्जी पासपोर्ट बनवा रहे हैं।

अमेरिका जाने से ही पहले पकड़ा गया

शूटर चिंटू ने आगे बताया कि सबसे पहले उसने पंजाब से फर्जी पासपोर्ट बनवाया, फिर इसके बाद वो भारत से शारजाह (Sharjah) गया। शारजाह से फिर बाकू (Baku) गया और यहां से यूरोप के एक देश में गया। इसके बाद उसका प्लान था वो डंकी रूट से अमेरिका में दाखिल हो जाए। पर उससे पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

उसने आगे बताया कि गोल्डी बराड़, अनमोल बिश्नोई, रोहित गोदारा, मोंटी मान, पवन बिश्नोई यहां तक की लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एंटी गैंग के गैंगस्टर्स हिमांशु भाऊ समेत कई वांटेड क्रिमिनल फिलहाल अमेरिका में बैठे हुए हैं। यह सभी डंकी रूट से अमेरिका पहुंचे थे। अब अमेरिका में बैठ कर यह सभी गैंगस्टर्स भारत में होने वाली बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

आपको बता दें कि चिंटू ने 9 फरवरी को दिल्ली के नजफगढ़ में सैलून में डबल मर्डर किया था। मर्डर करने के बाद वह पंजाब से फर्जी पासपोर्ट बनवाकर अमेरिका जाने की फिराक में था। पर उसे पहले ही पकड़ लिया गया। चिंटू गैंगस्टर मोंटी मान का साथी है।