Home Punjab जालंधर: PEMA सदस्य्ता कमेटी की मीटिंग आयोजित, 31 दिसंबर तक पत्रकारों को...

जालंधर: PEMA सदस्य्ता कमेटी की मीटिंग आयोजित, 31 दिसंबर तक पत्रकारों को संस्था संग जोड़ा जाएगा: डा. सुरिंदर पॉल, पढ़ें व देखें

बयूरो: पत्रकारों के हितों की रक्षा एवं उनकी समस्याओ के समाधान हेतु काम करने वाली पंजाब की सबसे बड़ी प्रिंट एन्ड इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन (पेमा) का सदस्यता अभियान एक बार फिर से कुछ समय के लिए शुरू किया गया है। कार्यकारणी द्वारा गठित मेंबरशिप कमेटी की पहली बैठक बुधवार को आयोजित की गई। जिसमें प्रधान डा. सुरिंदर पॉल के अतिरिक्त अमित कुमार, गगन वालिया, हरीश शर्मा, राकेश गांधी और रमेश नैयर मौजूद थे। इस अवसर पर पेमा प्रधान डा. सुरिंदर पॉल की अध्यक्षता में हुई मीटिंग के दौरान एसोसिएशन की सदस्यता को लेकर कई नियम एवं कायदे कानून बनाए गए। साथ ही सर्वसमिति के साथ यह भी तय किया गया कि सभी नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा। मीटिंग के बारे में जानकारी देते हुए पेमा प्रधान डा. सुरिंदर पॉल ने बताया कि मेंबरशिप फीस के तौर पर पुराने सदस्य जिनकी मेंबरशिप रिन्यू होने वाली है उनसे ₹500 सालाना शुल्क लिया जाएगा। जबकि नए बनने वाले सदस्यों के लिए पहली बार सालाना शुल्क ₹1000 होगा। इसी के साथ डेस्क पर काम करने वाले पत्रकार साथी जोकि फील्ड में नहीं जाते हैं, उनके लिए नई मेंबरशिप के लिए फीस ₹500 शुल्क होगी। इसी के साथ महिलाओं एवं सीनियर सिटीजन के लिए सदस्यता पूरी तरह से निशुल्क होगी। उन्होंने आगे बताया कि पेमा का सदस्यता अभियान 31 दिसंबर 2024 तक खोला गया है। इसके लिए उन्होंने सभी इच्छुकों से निवेदन किया कि 2 फोटो व आवेदन पत्र लिखकर सदस्य कमेटी के पास जमा करवाएं।