बयूरो : इलेक्ट्रानिक मीडिया एसोसिएशन (एमा) के प्रधान संदीप साही की अगुवाई में आज कार्यकारिणी की पहली मीटिंग हुई। बैठक में कई मुद्दों पर बातचीत हुई, जिसमें इन मुद्दों पर सहमति बनी। चेयरमैन नरेंद्र नंदन और महासचिव पवन धूपर ने एसोसिएशन का विस्तार करने पर चर्चा की, जिसके बाद सहमति बनाकर ऐमा की मेंबरशिप आज से खोल दी गई है। साथ ही पांच मेंबरी कमेटी बना दी गई है, जो नई मेंबरशिप को अप्रूव करेगी। मेंबरशिप फीस 500 रुपए निर्धारित की गई है।
इसके अलावा चीफ पैटर्न परमजीत सिंह रंगपुरी और सीनियर वाइस प्रैसिडेंट विनय पाल जैद ने वोटिंग राइट को लेकर चर्चा की। इस पर सहमति ये बनी कि जिस सदस्य की एसोसिएशन की मीटिंगों में 60 प्रतिशत हाजिरी होगी, उसे ही वोट देने का अधिकार होगा।
वहीं सीनियर वाइस प्रैसिडेंट नरेश भारद्वाज और कैशियर मनीश शर्मा ने पत्रकारों को फील्ड में आने वाली समस्याओं पर बातचीत की। इस पर ये राय बनी कि कोई भी मामला होने पर सभी एकजुट मौके पर जाएंगे।
इसके अतिरिक्त पत्रकारों के अलग-अलग मुद्दों को जिला और पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर हल भी किया जाएगा। इस मौके पर उप-प्रधान प्रीत सूजी, सुधीर पुरी, सैक्रेटरी स्वतंत्र जंगवाल, मनवीर सभ्रवाल, गौरव बस्सी, ज्वाइंट सैक्रेटरी जतिंदर शर्मा, पवन कन्नौजिया, विक्की कंबोज, प्रवीण शर्मा, मीडिया इंचार्ज अतुल शर्मा, जगरूप, प्रदीप शर्मा, जतिन व अन्य मौजूद थे।