



बयूरो : इलेक्ट्रानिक मीडिया एसोसिएशन (एमा) के प्रधान संदीप साही की अगुवाई में आज कार्यकारिणी की पहली मीटिंग हुई। बैठक में कई मुद्दों पर बातचीत हुई, जिसमें इन मुद्दों पर सहमति बनी। चेयरमैन नरेंद्र नंदन और महासचिव पवन धूपर ने एसोसिएशन का विस्तार करने पर चर्चा की, जिसके बाद सहमति बनाकर ऐमा की मेंबरशिप आज से खोल दी गई है। साथ ही पांच मेंबरी कमेटी बना दी गई है, जो नई मेंबरशिप को अप्रूव करेगी। मेंबरशिप फीस 500 रुपए निर्धारित की गई है।