Home Health जालंधर के Tagore Hospital में 1 दिसंबर को लगेगा हड्डियों, जोड़ो, चमड़ी,...

जालंधर के Tagore Hospital में 1 दिसंबर को लगेगा हड्डियों, जोड़ो, चमड़ी, नाक, कान, गले के रोगों का निःशुल्क जांच शिविर : डा. विजय महाजन, पढ़ें व देखें

बयूरो: जालंधर के प्रख्यात टैगोर अस्पताल एवं हार्ट केयर सेंटर, बंदा बहादुर नगर महावीर मार्ग जालंधर में हड्डियों, जोड़ो, चमड़ी, नाक, कान, गले के रोगों का निःशुल्क जांच शिविर 1 दिसंबर (रविवार) को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक अस्पताल परिसर में लगाया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए टैगोर अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर डा. विजय महाजन ने बताया कि मेडिकल कैम्प मे हड्डियों व जोड़ो के विशेषज्ञ डा. सौरव कोहली, लेजर एवं त्वचा रोग उपचार विशेषज्ञ डा. रूबल धानुका और नाक, कान और गला रोगों के विशेषज्ञ डा. शिशिर जैन रोगियों की निःशुल्क जांच करेंगे। उन्होंने कहा कि बोन डेन्सिटी टेस्ट, सुनने की जांच के अतिरिक्त जरूरतमंदों को नि:शुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाई जाएंगी। डा. महाजन ने कैम्प में रोगियों के रोग जांच के लिए आवश्यक टैस्ट भी 50% रियायती दर पर किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ की टीम द्वारा रोगियों को अलग-अलग बीमारियों से बचाव संबंधी जानकारी भी दी जाएगी। डा. विजय महाजन ने सभी शहरवासियों से मेडिकल कैम्प मे शामिल होकर मिलने वाली सुविधाओं का लाभ लेने का आह्वान किया है।