Home Punjab जालंधर: शिकायत CM के अतिरिक्त डायरेक्टर विजिलेंस को, Defence Colony के पास...

जालंधर: शिकायत CM के अतिरिक्त डायरेक्टर विजिलेंस को, Defence Colony के पास बन रही अवैध इमारत पर कार्रवाई न करके बुरा फंसा नगर निगम, पढ़ें व देखें

बयूरो: जालंधर की डिफेंस कॉलोनी में बनी 2 इमारतों में से 1 इमारत ने बिना पार्किंग स्पेस छोड़ें कमर्शियल इमारत खड़ी कर ली है। आने वाले दिनों में रोजाना 50 वाहन आएंगे, जो सड़क पर ही खड़े होंगे। इससे आसपास की रिहायशी कॉलोनीयों में बेहद नाराजगी पाई जा रही है। मामले बारे डिफेंस कॉलोनी वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से चार शिकायतें नगर निगम को की गई थीं, परंतु नगर निगम ने इस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया!फिर इस बारे में एक शिकायत मुख्यमंत्री के भेजी गई, मुख्यमंत्री के पास भेजी गई शिकायत की जांच शुरू हो गई है। परंतु नाराज शिकायतकर्ताओं ने अब इसकी शिकायत डायरेक्टर विजिलेंस को भी डाल दी है और इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की है। इस बारे शिकायत कर्ताओं रंधावा साहब और प्रिंस ने बताया कि इलाके में बन रही 2 इमारतों में से 1 इमारत ने तो पार्किंग की पूरी स्पेस छोड़ी है परंतु दूसरी जो कि ट्रैवल एजेंट की इमारत है। उसने एक इंच स्पेस पार्किंग के लिए नहीं छोड़ी। इस इमारत को पूरी तरह से कमर्शियल इस्तेमाल के लिए बनाया गया है। इसमें आने वाले दर्जनों वाहन सड़क पर लगेंगे। पहले ही गढ़ा फाटक से पिंमस अस्पताल को जाने वाली सड़क ट्रैफिक से भरी रहती है। क्यूंकि यह स्कूल बसों का मुख्य रास्ता है, जिसके अतिरिक्त डिफेंस कॉलोनी में कुछ धार्मिक स्थान भी हैं, जिस कारण सारा इलाका अधिकतर समय ट्रैफिक की समस्या से जूझता है। ऐसे में अगर मुख्य मोड़ पर अवैध पार्किंग होगी तो समस्या उतपन्न होगी। उन्होंने मांग की कि इस अवैध इमारत को तुरंत सील किया जाए। वरना इस बारे में जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी और प्रदर्शन आरम्भ किया जाएगा।