बयूरो: जालंधर की प्रख्यात होलसेल दवाइयों की दिलकुशा मार्केट की होलसेल केमिस्ट आर्गेनाईजेशन के चुनाव गत दिवस सम्पन्न हुए जिसमें बहुमत हासिल कर रिशु वर्मा एक बार फिर से प्रधान चुने गए हैं। रिशु को 161 मत हासिल हुए जबकि उनके प्रतिद्वंदी संजय चोपडा 75 मतों पर सिमट गए। वहीं महासचिव के पद पर मंजीत सिंह ने 138 वोट हासिल किए और 98 मत लेने वाले मांगट चुघ को हरा दिया। इसके अतिरिक्त केशियर के पद पर निशांत चोपडा ने 153 मत हासिल करते हुए 83 वोट लेने वाले संजीव पुरी को शिकस्त दी। यह नतीजे देर शाम मतगणना पश्चात ऐलाने गए। सभी ने रिशु वर्मा, मंजीत सिंह व निशांत चोपडा को बधाई दी। वहीं शहर की विभिन्न एसोसिएशनों सहित राजनीतिज्ञों व सामाजिक हस्तियों ने भी उक्त तीनों विजेताओं को शुभकामनाएं दी।