बच्चे नशे से दूर रहें, पढ़-लिख कर उज्ज्वल भविष्य बनाएं: अश्वन भल्ला
बयूरो: जालंधर अधीन आते किंगरा चो वाला सरकारी प्राइमरी स्कूल में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अश्वन भल्ला द्वारा NRI बंधुओं की मदद से किंगरा चो वाला सरकारी प्राइमरी स्कूल में जरूरतमंद बच्चों को आवश्यक सामान जिसमें कॉपी, किताबें, बैग, फल आदि वितरित किए गए। इस दौरान सम्बोधित करते हुए अश्वन भल्ला ने कहा कि बच्चों को नशे से दूर रहना चाइए तथा पढ़ लिख कर उज्ज्वल भविष्य की ओर ध्यान केंद्रित करना चाइए। उन्होंने आगे कहा कि पढ़ लिख कर जहां उज्ज्वल भविष्य बनना लाज़मी है वहीं घर परिवार माँ बाप, शहर व देश का भी नाम रौशन होता है। उन्होंने सभी बच्चों को ऐसे लोगों से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया जिन्होने अच्छे रास्ते पर चल कर नाम कमाया है और नकारात्मक लोगो व विचारों से दूर रहने को कहा। इस दौरान अश्वन भल्ला के साथ साहिल भल्ला व सोनी गोराया भी मौजूद रहे।
इस दौरान सोनू किंगरा, मंजीत सरोआ, तुलसी दास, बंटी काहलों, हंस राज सरोआ, प्रेम गिल, दविंदर बैंस, करण बैंस, मक्खन बैंस, सुरजन बैंस, हरप्रीत बैंस, तरण बैंस, शिंदा सोहल, संसार चंद काहलों आदि भी मौजूद थे।