ब्यूरो: रास्ता ढूंढ़ने के लिए गूगल मैप का इस्तेमाल करना आज कल आम बात है लेकिन इस वजह से कई हादसों में बारे में भी सुनाई पड़ता है। ऐसा ही मामला यूपी के बरेली से सामने आया है। जहां शादी से लौट रहे 3 दोस्तों ने गूगल मैप का इस्तेमाल किया और वह निर्माणधीन पुल पर जा चढ़े। जहां से उनकी कार रामगंगा नदी में जा गिरी। जिसमें तीनों की मौत हो गई। कार को जेसीबी की मदद से नदी से बाहर निकाला। मृतकों की पहचान विवेक और कौशल दो भाईयों के रूप में हुई है। जबकि उनके साथ तीसरा शख्स उनका दोस्त था।
बताया जा रहा है कि शादी से लौट रहे दोनों भाईयों ने घने कोहरे के कारण गूगल मैप का इस्तेमाल किया। इसके बाद वह गूगल मैप पर दिखाए गए रास्ते पर ही चलने लगे। वह गूगल मैप की वजह से एक अधूरे पुल पर पहुंच गए। जहां से उनकी कार नीचे नदी में गिर गई और तीनों की मौत हो गई।
हादसे की खबर सुनकर आसपास के ग्रामीण भी इकट्ठे हो गए और भारी भीड़ जुड़ गई। कार में सवार तीनों लोगों की मौत होने के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।