जालंधर: भगवान हैं! अजमेर से शहर आ रही ट्रेन में अचानक व्यक्ति को आया हार्ट अटैक, मौके पर डिब्बे में मौजूद महिला डॉक्टर ने CPR दे बचाई जान, पढ़ें व देखें
ब्यूरो: अमृतसर-अजमेर एक्सप्रैस ट्रेन में कपूरथला के बुजुर्ग व्यक्ति स्वामी प्रसाद को हार्ट अटैक आ गया। हार्ट अटैक आने के बाद उसकी सांसे रुकना शुरू हो गई। इस दौरान उस डिब्बे में मौजूद महिला डॉक्टर ने तुरंत जाकर CPR देना शुरू कर दिया। जिस कारण उनकी जान बच पाई। स्वामी प्रसाद खाटू श्याम के दर्शन करके वापिस लौट रहे थे। इसलिए भरोसा रखें, भगवान हैं। जिसकी भगवान ने बढ़ाई है, उसको कोई टाल नहीं सकता।
हार्ट अटैक आने के बाद डॉ. ईशा ने करीब 1 मिनट तक स्वानी प्रसाद को CPR ट्रीटमेंट दिया। 30 सेकंड के बाद उनके शरीर में हरकत दिखाई देने लगी। इसके बाद थोड़ी देर और CPR दिया गया। फिर जाकर स्वामी प्रसाद अचानक उठ गए। जिसके बाद उन्हें हरियाणा के रेवाड़ी स्टेशन पर एंबुलेंस में बैठाकर अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में अब उनकी सेहत ठीक है। इसे कहते ‘ना जाने नारायण किस रूप में मिल जाएं’। इस घटना के बाद ट्रेन में श्रद्धालुओं ने माता की चुनरी देकर डा. ईशा को सम्मानित किया।