बयूरो: झांसी मेडिकल कॉलेज के चाइल्ड वार्ड में देर रात भीषण आग लग गई, जिसके कारण 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई। जूनियर डॉक्टरों के अनुसार, एनआईसीयू (NICU) वार्ड में कुल 54 बच्चे भर्ती थे, जब अचानक से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में आग लगने के कारण पूरे वार्ड में आग फैल गई। 39 नवजात शिशुओं को हादसे में सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। मृतक बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। CM योगी ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की सहायता की घोषणा की है।