Home Entertainment जालंधर: विवादित Kulhad Pizza कपल को मुहैया करवाई गई सुरक्षा, कहीं सोची...

जालंधर: विवादित Kulhad Pizza कपल को मुहैया करवाई गई सुरक्षा, कहीं सोची समझी (Planned) साजिश तो नहीं ?, आखिर श्री अकाल तख्त साहिब क्यों नहीं पहुंचा कपल, क्यों मान सिंह अकाली अब चुप है व नहीं जनतक किए मनचंदा के सबूत, पढ़ें व देखें क्या मिल जाएगी दोनो को Z+ सिक्योरिटी ?

बयूरो: जालंधर के मशहूर से बदनाम हो चुके Kulhad Pizza कपल को अब सुरक्षा प्रदान की गई है। बताया जा रहा है कि सुरक्षा के तहत उन्हें 2 सुरक्षाकर्मी दिए गए हैं। जबकि 1 पी.सी.आर. नियमित रूप से उनके घर और रेस्टोरेंट पर गश्त करेगी। यह जानकारी पंजाब पुलिस ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट को दी।

यहां उल्लेखनीय है कि कुल्हड़ पिज़्ज़ा कपल के सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी और अपनी जान को खतरे का हवाला देते हुए सुरक्षा की मांग की थी। याचिका में कुल्हड़ पिज़्ज़ा कपल ने निहंग मान सिंह के विरोध के बाद अपनी जान को खतरा बताया था और हाईकोर्ट से सुरक्षा की मांग की थी। इस पर हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा और दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के आदेश दिए थे।

जालंधर के ए.सी.पी. ने हाईकोर्ट को जानकारी देते हुए यह भी कहा कि दोनों को मिली धमकी का अभी भी मूल्यांकन किया जा रहा है और इसके बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी। वहीं, कुल्हड़ पिज़्ज़ा कपल के वकील ने हाईकोर्ट को बताया कि उन्हें पिछले 2 हफ्तों से कुछ गैंगस्टरों द्वारा धमकियां मिल रही हैं और इस संबंध में पूरी जानकारी वे अगली सुनवाई तक लिखित रूप में देंगे।

वहीं गौरतलब है कि निहंग सिंह मान से विवाद पश्चात Live होकर उलट मशहूर से बदनाम हुए अक्सर बात बात पर झूठ बोलने वाले विवादित कपल ने कहा था कि वह श्री अकाल तख्त साहिब जाएंगे व अर्जी लगा मांग करेंगे कि वह दस्तार सजाएं या ना। लेकिन अभी तक ऐसा कोई अपडेट सामने नहीं आया है। और प्रत्येक बार की भांति सिर्फ भावनाओं से खिलवाड़ किया गया।