Home International अमेरिका में एक बार फिर चला ट्रम्प कार्ड, कमला हेर्रीस को हरा...

अमेरिका में एक बार फिर चला ट्रम्प कार्ड, कमला हेर्रीस को हरा ट्रम्प बने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति, पढ़ें

ब्यूरो:अमेरिका में एक बार फिर ‘भगवा ट्रंप कार्ड’ चला है और रिपबल्किन पार्टी से डोनाल्ड ट्रम्प ने चुनावों में जीत दर्ज की है। अमेरिकी FOX न्यूज ने रिपब्लिकंस की जीत का ऐलान किया है। बता दें कि अमेरिका के सबसे अमीर नेताओं में डोनाल्ड ट्रंप की गिनती होती है। अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बने ट्रंप ने इस जीत को अविश्वसनीय बताया है।