कल हरियाणा के दूसरी बार CM बनेंगे नायब सैनी, PM मोदी भी रहेंगे मौजूद
बयूरो: जम्मू-कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद पहली बार हुए चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने शानदार जीत दर्ज की थी। उमर अब्दुल्ला मुख्यमंत्री बने हैं। इस नई सरकार में कांग्रेस शामिल नहीं हो रही है। उसने बाहर से समर्थन देने का ऐलान किया है।
उधर हरियाणा के नए CM नायब सैनी ही होंगे। पंचकूला के भाजपा ऑफिस में हुई मीटिंग में विधायक दल ने अपना नेता चुना लिया। मीटिंग में अनिल विज और कृष्ण बेदी ने नायब सैनी का नाम प्रस्ताव में रखा। जिस पर सभी विधायकों ने सहमति जताई। इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और एमपी के सीएम मोहन ऑब्जर्वर के तौर पर मौजूद रहे।सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा अमित शाह और राजनाथ समेत कई केंद्रीय मंत्री और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।