Home International जालंधर: जेल भेजा गया Gujral Consultant का मालिक ब्रह्मराज उर्फ़ सैम उर्फ़...

जालंधर: जेल भेजा गया Gujral Consultant का मालिक ब्रह्मराज उर्फ़ सैम उर्फ़ सन्नी गुजराल, शक के घेरे में पुलिस की कार्यवाही, रिंकू से वायदे मुताबिक दिखाई माननीय कोर्ट में नर्मी, साथ देने नहीं पहुंचे रोबिन सांपला, पढ़ें व देखें

बयूरो: जालंधर के बस स्टैंड नजदीक स्तिथ Gujral Consultant के मालिक को आज यानी शुक्रवार को माननीय अदालत ने 14 दिनों के लिए जुड़िशियल (न्यायिक) हिरासत अर्थात जेल में भेज दिया है। गौरतलब है कि गत दिवस इस मामले में चौकी जालंधर हाइट खुद पूर्व सांसद सुशील रिंकू पहुंचे थे और पुलिस के मौजूद उच्चाधिकारियों ने उनसे वायदा किया था कि वह कल यानी आज कोर्ट में नर्मी बरतेंगे और वही हुआ। माननीय अदालत में ब्रह्मराज उर्फ़ सैम उर्फ़ सन्नी गुजराल खिलाफ जो सबूत पुलिस के पास उयलब्ध थे, शायद दिखाए ही नहीं गए या उसका रिमांड मांगा ही नहीं गया, जिसके चलते उसको जेल भेज दिया गया। जबकि उसका रिमांड लेना अनिवार्य था, क्यूंकि वह मासूम बच्चों को वीज़ा दिलवाने के लिए नकली व फर्जी कागजात अपने साथी गोयल से तैयार करवाता था। इसके अतिरिक्त वह कुछ मासूमों को नकली मोहरें इस्तेमाल कर जाली वीज़ा भी दे देता था। जिसके सबूत पुलिस के पास मौजूद थे।ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली शक के घेरे में आ गई है क्यूंकि अगर रिमांड लेना ही नहीं था, तो ऐसी कौनसी जल्दबाजी थी, कि अभी सन्नी गुजराल एक मामले में कोर्ट से जमानत पर रिहा किया गया था कि उसे कोर्ट के बाहर से ही इस मामले में उठा लिया। वहीं इस सारे मामले में मोटी सेटिंग की भी बू आ रही है। वहीं इस पूरे मामले में सन्नी गुजराल के पक्के दोस्त कहे जाने वाले AAP नेता रोबिन सांपला कहीं नजर नहीं आए जबकि जब उसका कारोबार फल फूल रहा था तब वह सरेआम सन्नी गुजराल संग देखें जाते थे। यहाँ तक कि फिल्म प्रमोशन में बतौर स्पोंसर तक दोनो साथ दिखाई देते थे। लेकिन अब वह सामने नहीं आ रहे।Daviet