बयूरो: जालंधर की मकसूदा मंडी में सामान गाड़ी में भरकर जा रहे गाड़ी चालक से युवकों ने लूट की कोशिश की, हालाँकि लूट की कोशिश तो नाकाम रही पर लुटेरे जाते हुए गाड़ी चालक को गोली मार गए। घायल गाड़ी चालक उधम सिंह को अस्पताल भर्ती करवाया गया। जालंधर की मक़सूदा मंडी में बीती रात क़रीब 10:30 बजे ऊधम सिंह निवासी कालिया कॉलोनी जो कि गाड़ी चलाता है, रात को मक़सूदा सब्ज़ी मंडी में गाड़ी भरने के बाद सामान लेकर जाने लगा कि तभी ब्राउन रंग की इंडिका कार में 4 युवक आए जिन्होंने उसकी गाड़ी के आगे गाड़ी लगा दी। वहीं लुटेरों के साथ पहले ही 2 युवक जो पैदल आए थे मंडी में खड़े थे। सभी ने ऊधम सिंह को पिस्तौल दिखाकर लूट का प्रयास किया। इसी बीच गाड़ी चालक ने लुटेरों की पिस्तौल छीननी चाही तो उन्होंने गोली चला दी जो उधम के हाथ में लगी और अभी तक फंसी है। लुटेरे गोली चलाकर फ़रार हो गए। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां गोली उसके हाथ में फँसी हुई है जिसका इलाज चल रहा है।