Home Crime जालंधर: FIR ईशान मक्कड़ पर, DIPS ग्रुप के तरविंदर राजू को दी...

जालंधर: FIR ईशान मक्कड़ पर, DIPS ग्रुप के तरविंदर राजू को दी जान से मारने की धमकी, पढ़ें व देखें

जलालाबाद में स्कूल के सौदे को लेकर था विवाद, इंदरजीत मक्कड़ को पूरी पेमेंट करने व दस्तावेजों हस्ताक्षर होने के बावजूद उनकी पत्नी अंजना व बेटा इशान कर रहे थे DIPS ग्रुप के राजू को ब्लैकमेल

बयूरो: जालंधर के थाना नई बारादरी में Education Institute डिप्स ग्रुप के मालिक तरविंदर सिंह राजू को 1 करोड़ न देने पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में आईपीसी की धारा 341 (सड़क जबरन रोकना) 506 (जान से मारने की धमकी देना) का केस दर्ज किया गया है। केस में विर्क एनक्लेव के रहने वाले ईशान मक्कड़ को आरोपी बनाया गया है। आरोप है कि उसने अपने साथियों के साथ 26 अप्रैल को डीसी दफ्तर के गेट नंबर-4 के बाहर धमकी दी थी। राजू और मक्कड़ के बीच स्कूल के सौदे के लेकर विवाद चल रहा था। मामला थाना स्तर पर जमानती है। सीपी को राजू की ओर से स्कूल के विवाद को लेकर एक शिकायत दी गई थी। सीपी ने जांच एडीसीपी चांद सिंह को सौंप दी थी।

राजू ने पुलिस को कहा था कि शिकायत लेकर वे 26 अप्रैल को पुलिस कमिश्नर के दफ्तर आए थे। दोपहर को जब उनकी गाड़ी गेट नंबर-4 से बाहर आई तो अपने साथियों संग खड़े ईशान ने उनकी कार रोक ली। राजू ने आरोप लगाया था कि मक्कड़ ने धमकी दी थी कि अगर 1 करोड़ रुपए न दिए तो उसे और उसकी फैमिली को जान से मार देंगे।

वहीं एडीसीपी ने इस मामले पर जांच करने के बाद कहा कि साहिबजादा अजीत सिंह एजुकेशन ट्रस्ट के चेयरमैन गुरबचन सिंह ने भूपिंदर सिंह मक्कड़ के जरिए जलालाबद स्कूल का सौदा अंजना मक्कड़ और उनके परिवार के साथ किया। इस सौदे के बाद पावर ऑफ अटॉर्नी दे दी गई थी।

इस दौरान राजू के पिता का 11 फरवरी 2021 को निधन हो गया था। पावर ऑफ अटॉर्नी के जरिए 3 स्कूलों की रजिस्ट्रियां हो गई थीं। जिसमें दो ट्रस्ट के नाम पर और तीसरी शिकायतकर्ता की पत्नी प्रीतइंद्र कौर के नाम।

ADCP ने आगे बताया कि स्कूल को लेकर जो सौदा हुआ था, ईशान मक्कड़ अपनी रकम ले चुके थे। पर इसके बावजूद वह तरविंदर राजू को बार-बार तंग कर रहे थे कि उन्होंने स्कूल लीज पर दिया था। जब इसकी जांच की गई तो लीज के कोई डॉक्यूमेंट्स नहीं दिखाई दिए।

उन्होंने आगे बताया कि तरविंदर राजू ने स्कूल को खरीदने दी गई पेमेंट की पूरी डिटेल पुलिस को दे दी थी। इसी स्कूल विवाद में ईशान मक्कड़ ने राजू को रोका और एक करोड़ देने के लिए कहा। न देने पर उसे जान से मारने की धमकी दी थी।