बयूरो: जालंधर की थाना बारादरी पुलिस ने नाकाबंदी दौरान एक काली क्रेटा गाडी (PB07CD5821) रोक जब ली तो उसमें से करीब 2 से अढ़ाई करोड़ की विदेशी करेंसी नकद बरामद हुई है। जिसपर कार्यवाही करतर हुए जब कार चालक संबंधित कागजात नहीं दिखा सका तो उसे हिरासत में लेकर थाना ले आई और जाँच शुरु कर दी। इस मामले में हवाला का एंगल भी जांचा जा रहा है। गौरतलब है कि हिरासत मे लिए गए शख्स का सूत्रों अनुसार बहुत बड़े पुलिस अधिकारी संग निजी विवाद भी चल रहा है। शुरुआती जाँच में पुलिस अधिकारियों अनुसार यह ड्रग मनी हो सकती है क्यूंकि हिरासत में लिया गया शख्स इससे पहले भी दिल्ली में करीब 10 करोड़ की ड्रग मनी सहित गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं कार होशियारपुर के पुनीत सूद उर्फ़ गांधी के नाम पर बताई जा रही है। इसी मामले।को लेकर पुलिस जल्द प्रेस वार्ता कर इसका खुलासा कर सकती है। पुलिस अनुसार देर रात हिरासत में लिए शख्स पर मामला दर्ज कर लिया गया है।